अगले 5 दिनों तक लगातार भारी बारिश के आसार
PUNJAB UJALA NEWS
पंजाबः अगले 5 दिनों तक लगातार भारी बारिश के आसार
चंडीगढ़ः मॉनसून ने भारत के 80 फीसदी से ज्यादा इलाके को कवर कर लिया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में देश के 24 राज्यों में मध्यम से भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। गुजरात और पंजाब जैसे राज्यों में मानसून आगे बढ़ चुका है। आईएमडी का कहना है कि अगले 5 दिनों तक भारत के पूर्व, मध्य, उत्तर पश्चिम और पश्चिम में मानसूनी बारिश होगी। इस बीच यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश होगी। वहीं मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 28, 29 और 30 जून को बारिश की संभावना जताई है। मॉनसून का असर राजधानी दिल्ली में भी देखने को मिल रहा है।
आईएमडी ने आज भी यहां बादल छाए रहने और बारिश की भविष्यवाणी की है। इसके अलावा दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर राज्यों में भी मॉनसून की बारिश होगी। असम में बारिश का दौर जारी है, जिसके चलते ब्रह्मपुत्र नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया है। राज्य के निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं। लाखों लोग प्रभावित हुए हैं। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश की नदियां भी उफान पर हैं। पर्यटकों को अगले कुछ दिनों तक हिमाचल न आने की सलाह दी गई है। जगह-जगह भूस्खलन से सड़कों पर जाम लग रहा हैं। आईएमडी का अनुमान है कि 29 जून से उत्तर प्रदेश में मानसून का असर चरम पर होगा।
एक जुलाई तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश के आसार हैं। 2 और 3 जुलाई को भी राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने आज पश्चिमी यूपी में सामान्य बारिश की उम्मीद जताई है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के इस हिस्से में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई। आईएमडी ने आज उत्तराखंड के 7 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम एजेंसी ने नैनीताल, चंपावत, टिहरी, पौडी, देहरादून, बागेश्वर और पिथोरागढ़ में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।