जालंधर में गौहत्या कर 500 रुपए किलो बेच रहे थे गौमांस, हिन्दू संगठनों ने पुलिस के साथ मारा छापा, घरों में गौमांस पकाते पकड़े गए कई मुस्लिम परिवार
पंजाब उजाला न्यूज
जालंधर में गौहत्या कर 500 रुपए किलो बेच रहे थे गौमांस, हिन्दू संगठनों ने पुलिस के साथ मारा छापा, घरों में गौमांस पकाते पकड़े गए कई मुस्लिम परिवार
जालंधर में मुस्लिम दंपत्ती जिनके घर में गोमांस पक रहा था, पुलिस ने मारा छापा
जालंधर (राहुल कश्यप) पंजाब के जालंधर से बड़ी खबर है। जालंधर में एक बार फिर से गोमांस बिकने का मामला सामने आया है। जालंधर शहर में नेहा टोका फैक्ट्री में गोमांस पैकिंग किए जाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि अब जिले के गांव चौमो (आदमपुर) में गोमांस सरेआम बिकने का मामला सामने आ गया है। गांव में 500-500 रुपए में प्रति किलो के हिसाब से गौमांस बिक रहा है।
हिंदू सगंठनों से जुड़े लोगों ने पिछली रात छापामारी कर एक घर में गो-मांस पकता हुआ पकड़ा। इसके बाद हिंदू संगठनों ने कार्यकर्ताओं ने पुलिस थाना आदमपुर को भी सूचित किया। मौके पर पुलिस भी पहुंची और जिस घर में गोमांस पक रहा था उनसे पूछताछ भी की, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि वह गोमांस कहां से लेकर आए थे।
हालांकि इतना जरूर माना कि वह गोमांस को पका रहे थे। यह भी बताया कि वह 500 रुपए में एक किलो गोमांस खरीद कर लाए थे। इसी बीच गोशाला के संचालकों और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि आदमपुर के चौमो गांव में गोमांस बिक रहा है। जिसकी सूचना पर यहां पहुंचने के बाद और अपनी आंखों से घर में पकता हुआ देख कर पुष्टि भी हो गई है।
उन्होंने कहा कि जिस घर में गोमांस पकता हुआ पकड़ा है वह लोग बाहर से आकर यहां किराए पर रहे हैं। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं का कहना है कि चौमो गांव में सिर्फ एक ही घर में गोमांस नहीं पक रहा था बल्कि और भी कई घरों में बनाया जा रहा था। उन्होंने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी शाम को ही गो हत्या करके मांस को गांव में बेचा गया था।
पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि हिंदू संगठनों की शिकायत उनके पास आई है, वह सारे मामले की जांच कर रहे हैं। डीएसपी आदमपुर विजय कंवर पाल ने बताया कि उनके पास एक सूचना मिली थी कि चौमो गांव में गोमांस बिक रहा है।
इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में बकर अली और अनवर अली शामिल हैं। बकर अली को गोमांस अनवर अली देकर गया था। दोनों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है।