Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • बाबा सोडल जी का पावन मेला इस वर्ष 28 सितंबर को मनाया जाएगा ।

बाबा सोडल जी का पावन मेला इस वर्ष 28 सितंबर को मनाया जाएगा ।

पंजाब उजाला न्यूज

बाबा सोडल जी का पावन मेला इस वर्ष 28 सितंबर को मनाया जाएगा ।

जालंधर, (राहुल कश्यप) सोडल मन्दिर कार सेवा कमेटी लगाएगी एक विशाल लंगर:: यशपाल ठाकुर आज श्री सिद्ध बाबा सोडल मंदिर तालाब कार सेवा कमेटी की एक बैठक मंदिर कार्यालय में प्रधान यशपाल ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में पास किया गया की बाबा सोडल जी का पावन मेला जो के इस वर्ष 28 सितंबर 2023 को आ रहा है उसी के परबंधों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा हुई । पास किया गया की हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री सिद्ध बाबा सोडल मंदिर तलाव कार सेवा कमेटी अपने सारे कार्यक्रम करेगी। प्रधान यशपाल ठाकुर ने बताया की 27 सितंबर 2023 को सुबह 5:00 बजे पुजारियों द्वारा पंचामृत से बाबा जी की मूर्ति का स्नान व पूजन कराया जाएगा। 10:30 बजे हवन यज्ञ किया जाएगा l शाम 4:00 बजे मेले का उद्घाटन होगा । और 5:00 बजे बाबा जी का ध्वजारोहण किया जाएगा ।रात्रि 9:00 बजे जागरण की पूजा होगी और 9:30 बजे जागरण का शुभारंभ किया जाएगा । महासचिव रवि मारवाह ने बताया की कार सेवा कमेटी की ओर से सोडल मंदिर ट्रस्ट के सहयोग से एक विशाल लंगर तालाब के ऊपर लगाया जाएगा जो के 27 सितंबर शाम को शुरू होकर मेला समाप्ति तक लगातार चलता रहेगा और इस लंगर में कई तरह के पकवान बनाए जाएंगे और बाबा जी को भोग लगाया जाएगा । कैशियर महेंद्र प्रभाकर ने कहा की सोडल मंदिर तालाब कार सेवा कमेटी की ओर से मेले पर आने वाले गण मान्य व्यक्तियों को बाबा जी का स्मृति चिन्ह और बाबा जी का सिरोपा डालकर सम्मानित किया जाएगा।
ओम प्रकाश सप्पल ने कहा की कार सेवा कमेटी के डेढ़ सौ वॉलिंटियर मेले में आए हुए भक्तों की सेवा में 24 घंटे लगे रहेंगे ताकि आने वाले भक्तजनों को किसी किस्म की कोई परेशानी ना हो। इस बैठक में प्रधान यशपाल ठाकुर, महासचिव रवि मारवाह।,
कैशियर महेंद्र प्रभाकर, उप प्रधान ओमप्रकाश सप्पल, उप प्रधान अश्विनी शारदा, प्रवेश शर्मा, रमेश शर्मा, नरेश सेहगल, जयपाल ठाकुर, विकास सोंधी,उप चेयरमैन केवल कृष्ण चोपड़ा, जीडी चौहान,पवन मैनी, सुरिंदर लबी , सुरिंदर रेहान, किशन लाल अरोड़ा, संजीव कुमार, रघुबीर सिंह, विजय सैनी, सुरेश ठाकुर, गौतम अग्रवाल, उपस्थित थे