जालंधर: FIR SHO नवदीप सिंह, महिला पुलिस कर्मी जगजीत कौर व मुंशी बलविंदर सिंह पर धारा-306 अधीन, पढ़ें
जालंधर: FIR SHO नवदीप सिंह, महिला पुलिस कर्मी जगजीत कौर व मुंशी बलविंदर सिंह पर धारा-306 अधीन, पढ़ें व देखें
Pun: जालंधर के थाना-1 में आए किसी विवाद के दौरान SHO द्वारा पर्चा दर्ज करने के बाद पर्चे की बदनामी न सहने वाले 2 युवकों ने ब्यास नदी में छलांग लगा अपनी जीवन लीला समाप्त करने के मामले में जहां पुलिस पहले इसे ड्रामा करार दे रहा था वहीं गत दिवस मिले शव पश्चात अब इस मामले में SHO इंस्पेक्टर नवदीप सिंह के खिलाफ धारा 306 अधीन मामला दर्ज कर दिया गया है, इतना ही नहीं SHO के अतिरिक्त जिस महिला पुलिस मुलाजिम के बयानों पर मृतक युवक पर पर्चा दर्ज किया गया था। उस महिला मुलाजिम जगजीत कौर सहित थाना के मुंशी बलविंदर सिंह के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि बीते दिन 2 सगे भाइयों मानवजीत सिंह ढिल्लो व जश्नप्रीत ढिल्लो ने गोइंदवाल के पास ब्यास दरिया में छलांग लगा दी थी जिसके करीब 15 दिन बीत जाने के बाद एक की लाश कल मिली थी। परिवार ने लाश मिलने के बाद इंसाफ मिलने तक अंतिम संस्कार न करने की भी बात कही है।