विधायक रमन अरोड़ा ने पुलिस अधिकारों संघ लोगों के साथ ” नशा छोड़ शिविर ” की मीटिंग ।
पंजाब उजाला न्यूज
विधायक रमन अरोड़ा ने पुलिस अधिकारों संघ लोगों के साथ ” नशा छोड़ शिविर ” की मीटिंग ।
नशा करने की गलत आदत के कारण व्यक्ति की जिंदगी पूरी तरह से नष्ट हो जाती हैं : विधायक रमन अरोड़ा
जालंधर (राहुल कश्यप) विधायक रमन अरोड़ा ने ढिल्मा रोड स्थित ढिल्लों पैलेस में पुलिस अधिकारों के साथ ” नशा छोड़ शिविर ” की मीटिंग स्थानीय लोगों से की।
इस मौके पर सेंट्रल हलके के एसीपी निर्मल सिंह, एस.एच.ओ राजेश अरोड़ा, चौंकी इंचार्ज मदन सिंह एवं अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
इसके साथ ही ” नशा छोड़ शिविर ” पर ,गौरव अरोड़ा, विक्की तुलसी, हनी भाटिया भी उपस्थित रहे।
इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि नशा करने की गलत आदत के कारण व्यक्ति की जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है। नशा करने की लत के कारण व्यक्ति इतना मजबूर हो जाता है कि वह कई बार अपना आपा खो बैठता है। ऐसे में यह आदत स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव डालती है, इससे उन्हें कई तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं।
उन्होंने कहा कि नशे की लत को दूर करने के लिए दृढ़निश्चयी बने और अपनी इच्छा शक्ति को मजबूत करें. इसके अलावा डॉक्टर से सलाह ले. समय-समय पर चेकअप करवाते रहें ताकि किसी बीमारी या समस्या का समय रहते पता चल सके।
इस दौरान सेंट्रल हलके के एसीपी निर्मल सिंह ने कहा कि आमतौर पर आज के समय में नशा से होने वाले नुकसान के बारें में हर कोई जानता है लेकिन फिर वह इसे बड़े शौक के साथ लेता है। युवा शराब, सिगरेट, ड्रग्स सहित न जाने कितनी जहरीली चीजों का सेवन करते है। वह इन चीजों के इतने ज्याजा लती हो जाते है कि इसके बिना शायद ही वो रह पाते है। अत: हमेशा नशे से बचके रहना होगा।
उन्होंने कहा कि हम किसी भी नशे को अपनी प्रबल इच्छा शक्ति से स्वयं को शिकार बनने से रोक सकते है।
कहा कि नशा करने से शरीर को अंदर से नुकसान होता है। जिससे व्यक्ति में कमजोरी आने लगती है। ऐसे में वह थोड़ा-सा काम करने पर भी थक जाते हैं।