Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • Punjab ujala News: जालंधर के ट्रैवल एजैंट सुभाष चंदर को PUDA ने भेजा नोटिस, अवैध इमारत सील करने व FIR की चेतावनी

Punjab ujala News: जालंधर के ट्रैवल एजैंट सुभाष चंदर को PUDA ने भेजा नोटिस, अवैध इमारत सील करने व FIR की चेतावनी

Punjab ujala News: जालंधर के ट्रैवल एजैंट सुभाष चंदर को PUDA ने भेजा नोटिस, अवैध इमारत सील करने व FIR की चेतावनी

Jalandhar PUNJAB UJALA NEWS: जालंधर के ट्रैवल एजैंट सुभाष चंदर को पुडा ने नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही अवैध रूप से बन रही कामर्शियल इमारत का काम रुकवा दिया है। पुडा ने नोटिस जारी करते हुए कहा है कि झंडूसिंघा में बन रही कामर्शियल इमारत की एनओसी, नक्शा, सीएलयू समेत सभी दस्तावेज 14 दिन के अंदर पुडा दफ्तर में पेश किया जाए। अगर ऐसा नहीं किया तो सुभाष चंदर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।दरअसल जालंधर- होशियारपुर रोड पर झंडू सिंघा से पहले कपूर पिंड के पास अवैध रूप से खेतों में कामर्शियल इमारतें बन रही हैं। इसकी शिकायत आऱटीआई एक्टिविस्ट करणप्रीत सिंह ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के दफ्तर में की है। शिकायतकर्ता के मुताबिक जालंधर कपूर पिंड के पास हाईवे पर एक इमीग्रेशन संचालक ने अवैध रूप से कामर्शियल इमारतें बनाकर सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाया है।
शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री भगवंत मान, जेडीए की प्रशासक दीपशिखा शर्मा समेत स्थानीय निकाय विभाग के डायरैक्टर और सैक्रेटरी से भी इसकी शिकायत की थी। शिकायत के बाद पुडा ने एक्शन लिया है। पुडा ने सुभाष चंदर नाम के व्यक्ति को नोटिस जारी कर दिया। बताया जा रहा है कि सुभाष चंदर का बस स्टैंड के पास ट्रैवल एजैंटी का दफ्तर है।