Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • कातिलाना हमला बाइक पर जा रहे युवक पर तेजधार हथियारों से, पढ़ें व देखें

कातिलाना हमला बाइक पर जा रहे युवक पर तेजधार हथियारों से, पढ़ें व देखें

पंजाब उजाला न्यूज

कातिलाना हमला बाइक पर जा रहे युवक पर तेजधार हथियारों से, पढ़ें व देखें

जालंधर (राहुल कश्यप)आबादपुरा में पंजपीर वाली गली में श्री गुरु रविदास मंदिर के पास देर रात गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। जहां गली-3 के रहने वाले युवकों ने बाइकों पर आकर शिवा नामक एक युवक पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इसके जवाब में गली के युवकों ने हमलावरों पर जमकर ईंटें बरसाईं। इस हमले में शिवा को सिर पर गंभीर चोटें आई हैं जिसे तुरंत सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया। हमला किसी पुरानी रंजिश के चलते किया गया बताया जा रहा है। हालांकि घायल शिवा का कहना है कि उसकी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं है। वह गली में दुकान के बाहर अन्य युवकों के साथ बैठा था कि अचानक उस पर तेजधार हथियारों से हमला बोल दिया। घायल युवक ने कहा कि जिन लोगों ने हमला किया वह पास की गली नंबर 3 के रहने वाले हैं। युवक ने बताया कि हमलावरों में गोपी, बब्बू, मंदीप मुख्य रूप से शामिल थे।