Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • अजीत नगर में पीने का टूटियों में आ रहा गंदा पानी की समस्या को लेकर इलाका निवासी नगर निगम असिस्टेंट कमिश्नर शिखा भगत से की मुलाकात।

अजीत नगर में पीने का टूटियों में आ रहा गंदा पानी की समस्या को लेकर इलाका निवासी नगर निगम असिस्टेंट कमिश्नर शिखा भगत से की मुलाकात।

पंजाब उजाला न्यूज

अजीत नगर में पीने का टूटियों में आ रहा गंदा पानी की समस्या को लेकर इलाका निवासी नगर निगम असिस्टेंट कमिश्नर शिखा भगत से की मुलाकात।

पंजाब सरकार मुर्दाबाद, भगवंत मान मुर्दाबाद ; अगर पंजाब का विकास करवाना होगा तो योगी जैसा मुख्यमंत्री को लाना होगा के नारों से गूंजा नगर निगम कॉम्प्लेक्स

अजीत नगर वासी पीने के पानी से एक साल से तरस्त ; भगवंत मान सरकार व नगर निगम अधिकारी सत्ता में मस्त : किशन लाल शर्मा

जो सरकार जनता को पीने का साफ पानी उपलब्ध नहीं करवा सकती उसे सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है : किशन लाल शर्मा

जालंधर ( राहुल कश्यप)पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच का अध्यक्ष किशन लाल शर्मा के नेतृत्व में अजित नगर में पिछले एक साल से नलों में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है, जिससे नाराज सैंकड़ों इलाका निवासी किशन लाल शर्मा जी के नेतृत्व में नगर निगम की असिस्टेंट कमिश्नर श्रीमति शिखा भगत जी को मांग पत्र देते हुए प्रार्थना की कि अगर जल्दी साफ पानी की सप्लाई शुरू न की गई तो भगवंत मान मुख्यमंत्री पंजाब के जालन्धर शहर में जगह जगह पुतले फूंके जाएंगे ।

किशन लाल शर्मा जी ने कहा पंजाब का मुख्यमंत्री योगी जैसा हो, भगवंत मान ने पंजाब में झूठी घोषणाएं झूठे वायदे करके लोगों को मूर्ख बना रहे हैं और पंजाब को छोड़ कभी उतराखण्ड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में केजरीवाल के साथ पंजाब के खर्चे पर केजरीवाल के ड्राइवर बनकर घूम रहे हैं । उन्हें पंजाब की कोई परवाह नही है । पंजाब में कई जिलों के लोग गन्दा पानी पीने को मजबूर हैं । सरकार बने एक साल हो गया अभी तक पीने के लिए साफ पानी नहीं है । किशन लाल ने कहा कि यदि जल्द साफ पानी लोगों को न मिला तो आंदोलन तेज कर देंगे ।

किशन लाल शर्मा जी ने कहा कि वह पिछले हफ्ते शिखा भगत जॉइंट कमिश्नर शिखा भगत से मिले थे । बलदेव नगर निवासी अजीत नगर निवासी भी उनके साथ थे । उन्होंने कहा कि शिखा भगत ने आश्वाशन दिया था कि एक हफ्ते में पानी की समस्या का हल करवा दिया जाएगा, पर आज शिखा भगत ने आपकी टेबल की फाइल एफएमसी में जाएगी, पास होगी तब इलाके की समस्या का समाधान होगा, इससे यह सिद्ध होता है कि ना तो आम आदमी पार्टी के नेता नेताओं को जनता की परवाह है ना ही नगर निगम के अधिकारियों को ।

उन्होंने नगर निगम कमिश्नर और मुख्यमंत्री पंजाब से कहा कि जनता के साथ शिखा भगत जैसे टूटे वादे करने वाले अधिकारी पर सबसे सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि जनता का नगर निगम अधिकारियों पर विश्वास बना रहे और कहा कि अगर गंदे पानी से बीमारियां फैलीं तो नगर निगम अधिकारी जिम्मेदार होंगे ।

इस अवसर पर हीरा सिंह, मनदीप सिंह, रणवीर नाना, जितेंद्र सिंह, गोल्डी सिंह, जसप्रीत सिंह, गुरमीत सिंह, मुखविंदर सिंह, सुखविंदर कौर, राजकोट, किरण कौर,जसवंत कौर, गुलशन सिंह सुखविंदर सिंह आदि भारी संख्या में मौजूद थे।