पंजाब का यह टोल प्लाजा हुआ महंगा, जानें कितने बढ़े रेट
पंजाब उजाला न्यूज
पंजाब का यह टोल प्लाजा हुआ महंगा, जानें कितने बढ़े रेट
लुधियाना (राहुल कश्यप)लुधियाना-अमृतसर नेशनल हाईवे पर स्थित लाडोवाल टोल प्लाजा बैरियर पर अब वाहन चालकों को एक सितम्बर से वाहनों की टोल फीस पहले से ज्यादा देनी पड़ेगी क्योंकि नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया ने अब टोल फीस में बढ़ौतरी की नई लिस्ट जारी कर दी गई है। लाडोवाल टोल प्लाजा पर हर वर्ष एक सितम्बर को टोल फीस में बढ़ौतरी की जाती है और अब ये नए टोल रेट 31 अगस्त की रात 12 बजे से वाहनों पर लागू हो जाएंगे। लाडोवाल टोल प्लाजा पर पुराने रेट में अब करीब 10 प्रतिशत की बढ़ौतरी की जा रही है। हालांकि टोल प्लाजा पर अभी तक सभी टोल बूथों पर पुरानी रेट लिस्टें ही लगी हुई हैं जो 29 अगस्त को उतार दी जाएंगी।
इस प्रकार होंगे नए रेट
लाडोवाल टोल प्लाजा पर पहले कार, जीप का टोल 150 एक तरफ, दोनों तरफ 225 व मंथली पास का 4505 था। अब 1 सितम्बर से 155 एक तरफ के, दोनों तरफ के 235 व मासिक पास 4710 रुपए किया गया है। एल.सी.वी वाहनों का पहले एक तरफ का 265 दोनों तरफ का 395 व महीना पास 7880 था। अब एक तरफ का 275, दोनों तरफ का 410 और मंथली पास 8240 किया गया है। इसी तरह बस-ट्रक का पहले एक तरफ का 525 दोनों तरफ 790 व मंथली पास 15765 था। अब एक तरफ 550, दोनों तरफ 825 व मंथली पास 16,485 रुपए किया गया है। पहले भारी वाहनों का एक तरफ का 845, दोनों तरफ 1265 व मंथली पास 25,335 रुपए था। अब एक तरफ 885, दोनों तरफ 1325, व संथली पास 26,490 किया गया है।
लोकल मंथली पास में नहीं की जा रही बढ़ौतरी : अनूप दास
जब लाडोवाल टोल प्लाजा के मैनेजर अनूप दास से टोल फीस बढ़ौतरी बारे बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनमें हमारी कम्पनी द्वारा कोई रेट नहीं बढ़ाया गया है। टोल रेट नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया के रूल मुताबिक हर 1 सितम्बर को बढ़ाए जाते हैं। उन्होंने बताया कि लोकल मंथली पास में कोई बढ़ौतरी नहीं की गई है।