भाजपा नेता वेस्ट हल्के में सीवरेज के गंदे पानी में फिसल मरने वाली महिला के घर शोक प्रगट करने पहुँचे ।नगर निगम जालंधर एवं उसके अधिकारी मौत के जिम्मेवार-अशोक सरीन हिक्की
पंजाब उजाला न्यूज
भाजपा नेता वेस्ट हल्के में सीवरेज के गंदे पानी में फिसल मरने वाली महिला के घर शोक प्रगट करने पहुँचे ।
नगर निगम जालंधर एवं उसके अधिकारी मौत के जिम्मेवार-अशोक सरीन हिक्की
जालंधर,26 अगस्त (राहुल कश्यप)बीते वीरवार को वेस्ट विधानसभा क्षेत्र में सीवरेज के गंदे पानी में फिसल कर गिरने से नीरू नामक महिला की मौत पर आज उनके गीता कॉलोनी निवास स्थान पर शोक प्रगट करने विधानसभा प्रभारी व भाजपा ज़िला महामंत्री अशोक सरीन हिक्की की अध्यक्षता मे भाजपा नेता पहुंचे।वहा मृतक महिला की बेटी भारती लाहौरिया,मीनू लाहौरिया से मिले।जहा उनको जानकारी मिली की मृतक महिला के पति का पहले ही देहांत हो चुका है और मृतक महिला अकेली अपनी बेटी के साथ किराए के मकान मे रहती थी।इतना ही नहीं दोनो माँ बेटी प्राइवेट नौकरी करके अपने घर चला रहे थे।इस अवसर पर सभी भाजपा नेताओ ने दुःखद घटना पर परिवार के साथ संवेदना प्रगट कर परिवार को पूर्ण मदद का भरोसा दिलाते हुए कहा कि भाजपा इस संकट की घड़ी में परिवार के साथ खड़ी है।भाजपा नेताओं ने कहा कि निगम की लापरवाही के कारण बदहाल सीवरेज व्यवस्था अब लोगो की जानो पर भारी पड़ने लगी है। उन्होंने कहा कि सीवर लाइन के खुले ढक्कन,सीवरेज के गंदे पानी से सड़कों पर फ़ैली बदबू आम लोगों के लिए हर रोज नई मुसीबते खड़ी कर रही है।उन्होंने कहा कि वेस्ट हल्के के विधायक और सांसद भी पंजाब की सतारूड पार्टी के हैं पर इसके बावजूद भी हल्के में सीवरेज और व्यवस्था सफाई पुरी तरह फेल हो चुकी है।नगर निगम जालंधर मे भ्रष्टाचार के चलते पंजाब सरकार के नेताओ,ठेकेदारों एवं निगम अधिकारियों की मिलीभगत के चलते कोई भी अधिकारी जनता की कोई सुनवाई ना कर मुश्किलों को हल नही कर रहा है।जिसको लेकर किसी भी अधिकारी द्वारा लोगो की कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।इसी वजह से वेस्ट विधानसभा मे खराब सीवरेज सफ़ाई व्यवस्था जानलेवा बन गई है।इस विषय पर भाजपा के वेस्ट हल्का से प्रभारी एवं जिला महामंत्री अशोक सरीन हिक्की ने कहा इस मौत के लिये सीधे तौर पर नगर निगम जालंधर एवं उसके अधिकारी मौत के जिम्मेवार है।क्यूकी पिछले कई दिनों से इस इलाके मे चल रही खराब सीवरेज के चलते पानी भरा रहा जिसको लेकर समाचार पत्रो मे भी खबरें प्रकाशित हुई और लोगो ने भी अपनी शिकायते दर्ज करवाई।परंतु निगम के बेख़ौफ़ इलाक़े के सुपरवाइज़र,सुपरिडेंट,जे.ई,एस.डी.ओ ने मुश्किल का हल नही किया।इसलिए यह अधिकारी इस मौत के जिम्मेवार है।जिन पर सख्त क़ानूनी कारवाई होनी चाहिए।जो अभी तक नगर निगम ने नही की है।सभी भाजपा नेताओ ने कहा की भाजपा चुप नहीं बैठेंगी जल्द निगम कमिश्नर को इस बाबत मांग पत्र सौंपा जायेगा।इस अवसर पर रविंदर धीर,भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनील मिनिया,दविंदर भारद्वाज,मंडल अध्यक्ष गौरव जोशी, सोनू चौहान ,भगत पूरन चंद,जिला सचिव अश्वनी अटवाल ,गुरप्रीत सिंह ,अनुज शारदा, सनी बंसल, अजय ठाकुर ,दिनेश कुमार बबलू , राहुल शर्मा,योगेश,नीटू महाजन,मीनू लहौरिया, भारती लहौरिया आदि उपस्थित थे।