दकोहा फाटक के पास अवैध रूप से काटी गई कालोनी में बनी दुकानें ।
पंजाब उजाला न्यूज
दकोहा फाटक के पास अवैध रूप से काटी गई कालोनी में बनी दुकानें ।
जालंधर (राहुल कश्यप) नगर निगम जालंधर के बिल्डिंग ब्रांच के अफसरों पर नकेल कसने के लिए नए कमिश्नर ऋषिपाल सिंह ने भले ही सख्ती की है, लेकिन बिल्डिंग ब्रांच के कुछ अफसरों की मिलीभगत से लगातार अवैध निर्माण और कालोनियां बनाई जा रही हैं, जिससे सरकार करोड़ों रुपए का चूना लग रहा है।
ताजा मामला दकोहा रेलवे फाटक के पास अवैध रूप से कालोनी काटी गई है। इसमें फ्रंट में कई दुकानें अवैध रूप से बनाई गई है। कुछ महीने पहले यहां एटीपी रहे सुखदेव वशिष्ठ ने दुकानों पर कार्रवाई की थी, लेकिन सुखदेव वशिष्ठ के हटने के बाद दकोहा फाटक के पास फिर से दुकानें बन गई हैं।
दकोहा फाटक के पास अवैध रूप से काटी गई कालोनी में बनी दुकानें
दकोहा फाटक के पास एक कालोनाइजर ने निगम के एक पूर्व अफसर के साथ मिलकर नगर निगम को तगड़ा चूना लगाया है। पहले उक्त कालोनाइजर ने निगम के एक पूर्व अफसर के साथ मिलकर तल्हण रोड पर कामर्शियल मार्केट काट दी। इसमें कई कामर्शियल इमारत बनाई जा रही है। इस पर पिछले एटीपी सुखदेव वशिष्ठ ने कार्ऱवाई की थी।
दकोहा फाटक के पास अवैध रूप से कालोनी काटने और कई दुकानें बनाने वाले इस कालोनाइजर ने शहर में आदर्श नगर में एक रिहाइशी कोठी को कामर्शियल में बदल दिया। आदर्श नगर गीता मंदिर के पीछे पार्क के पास कोठी को खत्म कर 5 से 7 दुकानें बना दी गई है। इसमें निगम के एक पूर्व अधिकारी की मिलीभगत बताई जा रही है।
आदर्श नगर में गीता मंदिर के पीछे कोठी में अवैध रूप से बनाई गई दुकानें
शहर के आऱटीआई एक्टिविस्ट करणप्रीत सिंह ने कमिश्नर ऋषिपाल सिंह और एमटीपी बलविंदर सिंह से उक्त कालोनी और दुकानों की फोटो के साथ शिकायत की है। शिकायत में कहा गया है कि बावा नामक कालोनाइजर ने तल्हण रोड पर पहले कामर्शियल मार्केट काट कर निगम के खजाने को चपत लगाई। अब दकोहा रेलवे फाटक के पास अवैध कालोनी काटी और अवैध रूप से कई दुकानें बना दी ।
करणप्रीत सिंह ने आऱोप लगाया है कि बावा नामक कालोनाइजर ने आदर्श नगर में कोठी में 7 अवैध दुकानें बना दी गई। जबकि ये दुकानें बन नहीं सकती है। इसे निगम के एक पूर्व अधिकारी ने बनवाया है, जो बावा नामक कालोनाइजर का पार्टनर भी बताया जा रहा है। करणप्रीत का आरोप है कि इससे निगम को बड़ा नुकसान हुआ है।
इस संबंध में एमटीपी बलविंदर सिंह ने कहा है कि शिकायत के बाद उक्त कालोनी और दुकानों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आदर्श नगर में कोठी में दुकान बनाने की जांच होगी। इसके साथ ही इस पर कार्रवाई के लिए संबंधित एटीपी को आदेश दिया गया है।