श्री देवी तलाब मंदिर में भजन संध्या, भक्तों ने लगाए जयकारे
पंजाब उजाला न्यूज
श्री देवी तलाब मंदिर में भजन संध्या, भक्तों ने लगाए जयकारे
जालंधर (राहुल कश्यप) ट्रस्ट महाकाली मंदिर श्री देवी तलाब मंदिर में भक्तों की ओर से भजन संध्या का आयोजन किया गया। मंदिर के पुजारियों ने विधिपूर्वक पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। भजन पार्टी ने भजन गाकर लोगों को आध्यात्म से जोड़ा।
कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने भजन पार्टी को सम्मानित किया। यहां योगेश्वर शर्मा, अशोक सोबती, नरिंदर सहजपाल, दिनेश सागर, अशोक शीतल, चंद्र मोहन ढींगरा, सोहन लाल, राजिंदर कपूर, राज कुमार सहगल व अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे