जालंधर के 2 सगे भाइयों की हत्या मामले में बड़ा खुलासा
पंजाब उजाला न्यूज
जालंधर के 2 सगे भाइयों की हत्या मामले में बड़ा खुलासा
जालंधर (राहुल कश्यप) हिमाचल प्रदेश में जालंधर के 2 सगे भाइयों की हुई हत्या का मामला पुलिस ने सुलझाते हुए 1 आरोपी को काबू कर लिया है। आरोपी नकोदर का ही रहने वाला बताया जा रहा है, जो मृतक युवक का दोस्त था। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि पैसों के लेन-देन के कारण उक्त हत्या को अंजाम दिया गया है। फिलहाल इस मामले में अभी 2 अन्य आरोपी फरार है।
बता दें कि सोलन जिले के नालागढ़ उपमंडल स्थित प्रीत कॉलोनी में अज्ञात युवकों ने 2 भाइयों की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। मृतकों की पहचान जालंधर की तहसील नकोदर के गांव खीवा निवासी वरुण और कुणाल पुत्र प्रदीप बावा के रूप में हुई है। इस दोहरे हत्याकांड का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
हैरानी की बात तो यह है कि हमलावर सड़क के किनारे दोनों भाइयों को चाकू से हमला कर मार रहे थे और उस समय वहां से लोग भी गुजर रहे थे लेकिन किसी ने भी दोनों भाइयों को हमलावरों से बचाने की कोशिश नहीं की। हत्या की इस वारदात को मौके पर खड़े एक शख्स ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। दोनों भाइयों को अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों की मौत हो गई