Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • मोगा पुलिस ने गोरू बच्चा ग्रुप के गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी दलेवालिया को किया गिरफ्तार ।

मोगा पुलिस ने गोरू बच्चा ग्रुप के गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी दलेवालिया को किया गिरफ्तार ।

पंजाब उजाला न्यूज

मोगा पुलिस ने गोरू बच्चा ग्रुप के गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी दलेवालिया को किया गिरफ्तार ।

गोराया (राहुल कश्यप) पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) और मोगा पुलिस ने गोरू बच्चा ग्रुप के गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी डल्लेवालिया को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी खुद डी.जी.पी. पंजाब ने ट्वीट करके दी है। डी.डी.पी. ने लिखा,” गोपी डल्लेवालिया जुलाई, 2023 मोगा के संतोख सिंह हत्या मामले में शामिल मुख्य साथी था। पुलिस ने उससे एक पिस्तोल और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए है। गोपी गोराया के गांव डल्लेवाल का रहने वाला है। गोपी डल्लेवालिया को 4 अपराधिक मामलों में दोषी ठहराया गया था और साल 2016 में गोराया में हत्या केस में उसे भगोड़ा करार दिया गया था।