Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • जालंधर में बेखौफ लुटेरों का आतंक, लग्जरी मोबाइल वर्ल्ड की दुकान पर की लाखों की चोरी

जालंधर में बेखौफ लुटेरों का आतंक, लग्जरी मोबाइल वर्ल्ड की दुकान पर की लाखों की चोरी

PUNJAB UJALA NEWS
जालंधर में बेखौफ लुटेरों का आतंक, लग्जरी मोबाइल वर्ल्ड की दुकान पर की लाखों की चोरी

जालंधरः(राहुल कश्यप)महानगर में चोरों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं आए दिन चोर-चोरी लूटपाट और छीनाझपटी जैसी वारदातों को अंजाम देकर आसानी के फरार हो जाते हैं। ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शहर में देर रात डॉलफिन मार्किट में स्थित लग्जरी मोबाइल वर्ल्ड की दुकान से सामने आया है। यहां नकाबपोश लुटेरे छत का दरवाजा तोड़कर सीढ़ियों के रास्ते से अंदर दाखिल हुए। जिसके बाद उन्होंने घटना को अंजाम दिया।
घटना संबंधी जानकारी देते दुकान के मालिक विवेक ने बताया कि उनकी दुकान में करीब 12 लाख रुपए की चोरी हो गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान चोर महंगे फोन चोरी करके ले गए। यह सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है।

दुकान मालिक ने बताया कि चोरों ने उनके साथ-साथ अन्य दुकान की छतों को भी नुकसान पहुंचाया है। जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि चोरों द्वारा पहले अन्य दुकानों को निशाना बनाने की कोशिश की गई। जब चोर अन्य दुकानों में वारदात को अंजाम नहीं दे पाए तो उन्होंने उक्त दुकान को निशाना बनाया। इस दौरान दुकान मालिक ने प्रशासन से चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की है।