महिला वकीलों ने बड़ी धूमधाम से मनाया तीज का त्यौहार : एडवोकेट ज्योति बाला
पंजाब उजाला न्यूज
महिला वकीलों ने बड़ी धूमधाम से मनाया तीज का त्यौहार : एडवोकेट ज्योति बाला
जालन्धर (राहुल कश्यप)महिला वकीलों की ओर स्थानीय होटल में तीज का त्यौहार मनाया गया । एडवोकेट अंजू, एडवोकेट मंजू व एडवोकेट गोमती भगत की देखरेख में तीज का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया । इस दौरान महिला वकीलों की ओर से गिद्दा भांगड़ा डालते हुए त्यौहार को पूरी तरह इंजॉय किया ।
इस दौरान एडवोकेट गोमती भगत,एडवोकेट अंजू, एडवोकेट मंजू ने सांझे बयान में कहा कि समय के साथ चाहे हर चीज बदल गई हो लेकिन आज भी यूथ अपने त्योहारों को नहीं भुला पाया है । तीज का या कोई भी त्यौहार मनाने का ढंग बदल चाहे गया हो परंतु त्यौहार मनाया अवश्य जाता है । इस दौरान कई प्रतियोगिताएं करवाई गईं व विजेताओं को सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर एडवोकेट ज्योति बाला, एडवोकेट अंजली, रिया, राजविंदर कौर व अन्य एडवोकेट उपस्थित थीं
