पंजाबः ASI की रिवॉल्वर से गोली चलने से बेटे की मौत
पंजाब उजाला न्यूज
पंजाबः ASI की रिवॉल्वर से गोली चलने से बेटे की मौत
तरनतारनः जिले में पंजाब पुलिस में तैनात एक असिस्टेंट SHO की सर्विस रिवॉल्वर जमीन पर गिर गई। इस दौरान रिवॉल्वर से अचानक गोली लगने से उनके 22 साल के बेटे की मौत हो गई। बता दें कि 22 वर्षीय बेटा जवान पुलिसकर्मी का इकलौता बेटा था। मृतक युवक की पहचान सनमदीप सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
फिलहाल इस मामले में संबंधित सदर थाने की पुलिस ने मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी विपन शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि पंजाब पुलिस में तैनात तरनतारन के मोहल्ला नानकसर निवासी एएसआई भूपिंदर सिंह सुबह काम पर जाने के लिए वर्दी पहन रहे थे। इसी दौरान उनकी सर्विस रिवॉल्वर जमीन पर गिर गई थी। इस दौरान रिवॉल्वर से अचानक गोली चल गई और कमरे में बैठे उनके 22 वर्षीय बेटे संदीप सिंह के सिर में जा लगी।
घटना के दौरान सनमदीप की मौके पर ही मौत हो गई। गौरतलब है कि इससे पहले भी ऐसा ही एक मामला सामने आ चुका है। उस दौरान बटाला पुलिस का एक एएसआई सुबह अपनी ही सर्विस रिवॉल्वर से अचानक गोली चलने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। उस समय उन्हें तुरंत बटाला सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया और अमृतसर रेफर कर दिया था। घायल एएसआई की पहचान गांव मुलियांवाल निवासी अजैब सिंह के रूप में हुई थी। उस समय वह बटाला के पीसीआर विंग में तैनात थे।
