Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • जालंधरः 125 करोड़ की लागत से रेलवे स्टेशन का होगा नवीनीकरण,

जालंधरः 125 करोड़ की लागत से रेलवे स्टेशन का होगा नवीनीकरण,

पंजाब उजाला न्यूज
जालंधरः 125 करोड़ की लागत से रेलवे स्टेशन का होगा नवीनीकरण,

जालंधर आज प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश भर के 508 रेलवे स्टेशनों के नवीनीकरण का उदघाटन किया। जिसमें जालन्धर कैंट रेलवे स्टेशन और फिल्लौर जंक्शन स्टेशन के नवीनीकरण उद्धघाटन किया।

इस मौके पर जालंधर की तमाम भाजपा लीडरशिप मौजूद रही और इस मौके खास तौर पर आप पार्टी के जालंधर से सांसद व आप कैबिनेट मंत्री बलकार सिंह ने शिरकत की। वहीं समागम में मौजूद जनता को संबोधन करते हुए सांसद रिंकू देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया और उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने पहले फेस में जालंधर कैंट व फिल्लौर के रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण का तोहफा दिया है और जल्द ही दूसरे फेस में जालंधर शहर के स्टेशन का नवीनीकरण जल्द किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 125 करोड़ रुपए की लागत के साथ दोनों स्टेशनों का नवीनीकरण होगा। हालांकि जालंधर कैंट स्टेशन का पांच महीने पहले से ही कार्य जोरों शोरों से चल रहा है और फ्रंट एलिवेशन की बिल्डिंग का ढांचा भी काफी हद तक खड़ा हो चुका है।
इसमें 98.89 करोड़ की लागत से बन रहे जालंधर कैंट स्टेशन के विकसित होने पर यात्रियों को बेहद राहत मिलेगी, क्योंकि यह स्टेशन हाईवे के साथ जुड़ा हुआ है और किसी भी प्रकार से आने-जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी। वहीं दूसरी तरफ स्टेशन के पीछे के इलाकों से आने वालों के लिए स्टेशन का दूसरा एंट्री गेट भी बनाया जाएगा। यह एंट्री गेट ब्रिज वर्कशाप की तरफ बनाया जा रहा है। जिसके लिए रास्ता रामामंडी फ्लाईओवर के नीचे से दकोहा फाटक की तरफ आता-जाता है। इस वजह से दकोहा, रामामंडी, लद्देवाली, ढिलवां, हजारा, पतारां, नंगलशामा, जंडूसिघा, आदमपुर सहित इनके अधीन आने वाले गांवों और कॉलोनियों के लोगों को लाभ मिलेगा।

इस योजना का उद्देश्य देश के छोटे बड़े 1309 स्टेशनों को अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ विकसित करते हुए अपग्रेड करना है। जिसके लिए स्टेशनों के डिजाइन में एतिहासिकता को भी मुख्य रखा गया है और यात्रियों को दी जानी वाली बेहतर सुविधाओं का भी मुख्‍य रूप से ख्‍याल रखा गया है। स्टेशन की पहली मंजिल पर फूड कोर्ट प्लाजा आदि की सुविधा मिलेगा। फाइव जी कनेक्टिविटी वाले वाईफाई, एस्केलेटर, लिफ्ट, पार्किंग और गिट्टी से रहित स्टेशन पर रेल ट्रैक बनाए जाएंगे।