Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • जालन्धर के बस स्टैंड पर खड़ी बसों में लगी आग ।

जालन्धर के बस स्टैंड पर खड़ी बसों में लगी आग ।

पंजाब उजाला न्यूज

जालन्धर के बस स्टैंड पर खड़ी बसों में लगी आग ।

जालन्धर (राहुल कश्यप) शहर के बस स्टैंड में बसों में आग लगने की बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार बस स्टैंड के डिपो नंबर 2 में खड़ी सरकारी बसों को आग लग गई है। इस दौरान सूचना मिलते ही दमकल विभाग के कर्मी तुरन्त मौके पर पहुंच गए। इस दौरान आग पर काबू किए जाने की कोशिश की जा रही है। आग लगने का कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
मौके पर मौजूद कंडक्टर और ड्राइवरों ने भी आग पर काबू पाने की कोशिश की। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तुरंत पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं। गनीमत यह रही कि बसों में आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई।