Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • डिप्टी कमिश्नर ने बाढ़ से हुई क्षति का जायजा लेने के लिए गिरदावरी के काम में तेजी लाने का दिए निर्देश

डिप्टी कमिश्नर ने बाढ़ से हुई क्षति का जायजा लेने के लिए गिरदावरी के काम में तेजी लाने का दिए निर्देश

पंजाब उजाला न्यूज

डिप्टी कमिश्नर ने बाढ़ से हुई क्षति का जायजा लेने के लिए गिरदावरी के काम में तेजी लाने का दिए निर्देश

कहा,पंजाब सरकार के निर्देशानुसार बाढ़ से क्षतिग्रस्त फसल, मकान आदि का मुआवजा प्रत्येक पीड़ित को दिया जाना सुनिश्चित किया जाएगा

जालंधर (राहुल कश्यप)डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने जिले में बाढ़ के कारण फसलों/मकानों के नुक्सान को लेकर चल रहे स्पैशल गिरदावरी के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए ताकि प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द मुआवजा दिया जा सके।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि पंजाब सरकार के निर्देशानुसार बाढ़ से क्षतिग्रस्त फसल, मकान आदि का मुआवजा प्रत्येक पीड़ित को देना सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सर्कल राजस्व अधिकारी बाढ़ प्रभावित इलाकों में जाकर नुक्सान की रिपोर्ट तैयार कर रहे है। उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण जिले के 40 गांवों में फसलों को नुक्सान हुआ है और राजस्व विभाग के अधिकारी कृषि विशेषज्ञों के साथ इन गांवों में जाकर आकलन कर रहे है।
उन्होंने अधिकारियों को गिरदावरी के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए, ताकि आगामी कार्रवाई जल्द से जल्द हो सके। डिप्टी कमिश्नर ने अधिकारियों से फसलों/मकानों की क्षति का आकलन उचित ढंग से करने को कहा ताकि कोई भी प्रभावित व्यक्ति मुआवजे से वंचित न रहे। उन्होंने संबंधित एसडीएम को गिरदावरी कार्य की व्यक्तिगत निगरानी सुनिश्चित करने को भी कहा।
इससे पहले मुख्य सचिव अनुराग वर्मा द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे गिरदावरी कार्य की समीक्षा के लिए भाग लेते हुए डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि जिले में चल रहे गिरदावरी कार्य बिना किसी रूकावट के पारदर्शी ढंग से किया जाएगा ताकि प्रभावितों को जल्द से जल्द मुआवजा प्रदान किया जा सके।