पंजाबः पुलिस ने 153 किलो चुरा पोस्त सहित दो तस्करों को किया गिरफ्तार
PUNJAB UJALA NEWS
पंजाबः पुलिस ने 153 किलो चुरा पोस्त सहित दो तस्करों को किया गिरफ्तार
पठानकोट/ पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। वहीं आज पुलिस ने ट्रक, नशे सहित 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 153 किलोग्राम चुरा पोस्त जब्त किया है। वहीं अवैध गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले एक ट्रक को जब्त कर लिया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान साहिल भाटिया पुत्र हरमल चंद निवासी 25 तिहाड़ा, पोजेवाल, एसबीएस नगर और तरनजीत सिंह पुत्र सुखवीर सिंह निवासी कौलगढ़, बलाचौर, एसबीएस नगर के रूप में हुई है।
इस संबंध में मीडिया को जानकारी देते हुए डीएसपी सिटी लखविंदर सिंह रंधावा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग एक कैंटर (रजिस्ट्रेशन नंबर PB-29-X-1105) लेकर आ रहे है जो मुकेरियां वाले साइड से नशीला पदार्थ लेकर पठानकोट आ रहे है। सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई की गई और भारी मात्रा में चुरा पोस्त बरामद की गई। इस दौरान पुलिस ने ड्राइवर और एक युवक को हिरासत में ले लिया है। जिन पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला (नंबर 38) दर्ज किया गया है। पूछताछ दौरान तस्करों के संबंध कुछ गैंगस्टर के साथ भी पाए जा रहे है। गिरफ्तार आरोपियों को स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा और उनका रिमांड मांगा जाएगा ताकि इनके गहनता से जांच कर और भी खुलासे किए जा सके