Punjab ujala News: पंजाब में पुलिस और तस्करों के बीच मुठभेड़, हेरोइन समेत अवैध हथियार बरामद
Punjab ujala News: पंजाब में पुलिस और तस्करों के बीच मुठभेड़, हेरोइन समेत अवैध हथियार बरामद
अमृतसर। Punjab ujala News: पंजाब के अमृतसर से बड़ी खबर सामने आ रही है खबर है कि अमृतसर में देर रात पुलिस और तस्करों के बीच गोलीबारी हुई है। पीछा करते हुए अमृतसर पुलिस ने छापेमारी कर आरोपियों की गाड़ी को रोक लिया। तलाशी के दौरान तस्करों के पास से अवैध हथियार और करीब 7 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद हुई है।
वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अमृतसर स्पेशल सेल को सूचना मिली कि तस्कर गुरलाल सिंह पुत्र संतोख सिंह अपनी नई थार कार (नंबर A/F) में अवैध हथियार और मादक पदार्थ लेकर तरनतारन से अमृतसर आ रहा है। जिसके चलते स्थानीय पुलिस ने टी प्वाइंट सुखेवाल पर नाका लगा दिया।
जब आरोपी नाके पर पहुंचा तो उसे कार रोकने का इशारा किया गया। लेकिन उसने पर गोली चला दी और नाका तोड़कर अमृतसर की ओर भाग गया। पुलिस और तस्करों के बीच कई बार गोलियां चलीं। एक गोली थार के टायर में लगी। टायर पंक्चर होने के बाद कार धीमी हो गई लेकिन तस्कर कार लेकर तब तक चला गया जब तक पंक्चर टायर ने चलना बंद नहीं कर दिया।
पीछा करते हुए पुलिस ने मानावाला के पास तस्कर की थार रोकने में सफलता हासिल की। वहीं तालाशी के दौरान तस्कर से चाइना मेड 30 बोर का एक पिस्तौल और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इसके अलावा आरोपी से 1 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई, जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत 7 करोड़ रुपए बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने अमृतसर के थाना चाटीविंड में केस दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।