Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • पीओ स्टाफ ने 2 भगोड़ों को किया गिरफ्तार ।

पीओ स्टाफ ने 2 भगोड़ों को किया गिरफ्तार ।

पंजाब उजाला न्यूज

पीओ स्टाफ ने 2 भगोड़ों को किया गिरफ्तार ।

जालंधर (राहुल कश्यप) पीओ स्टाफ कमिश्नरेट जालंधर पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर 8 जालंधर में आरोपी सोनू पुत्र विनोद कुमार निवासी मकान नंबर 95 अमन नगर नजदीक कमल पार्क थाना डिवीजन नंबर 8 जालंधर को भगोड़ा घोषित कर दिया गया था। डिवीजन नंबर 3 जालंधर में पीओ सन्नी शर्मा पुत्र अश्वनी कुमार निवासी ईके-06 मोहल्ला शिवराजगढ़ पंजपीर चौक जालंधर, जिसे माननीय अदालत ने भगोड़ा घोषित कर दिया था जिनको मुखबर की इतलाह काबू किया गया है।