मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 4 व्यक्ति गिरफ्तार ।
पंजाब उजाला न्यूज
मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 4 व्यक्ति गिरफ्तार ।
जालंधर (राहुल कश्यप) थाना रामामंडी जालंधर पुलिस ने जालंधर शहर में मोबाइल फोन चोरी और फिरौती की बढ़ती घटनाओं पर काबू पाने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना रामामंडी जालंधर के एसआई जसबीर सिंह सहित पुलिस स्टेशन रामामंडी जालंधर की देखरेख में पुलिस पार्टी गश्त के सिलसिले में सूरिया एन्क्लेव पुल के नीचे मौजूद थी कि सूचना मिली कि मंजीत सिंह पुत्र महल सिंह हैप्पी सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी अजीत नगर जालंधर और हैप्पी सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी संतोषी नगर जालंधर, जो लूटपाट करने का आदी है और लूटपाट करने के बाद अभी भी मोटरसाइकिल नंबर पीबी08-ईयू-9664 पर टी-प्वाइंट गांधी नगर जालंधर की तरफ आ रहा है। जिस पर एसआई जसबीर सिंह वालो सहित पुलिस पार्टी ने टी-प्वाइंट गांधी नगर जालंधर में नाकाबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी तो सूचना के मुताबिक मौके से मोटरसाइकिल सवार 2 युवकों को पकड़ा जो अपने पास से बरामद मोबाइल फोन के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान इनके अन्य 2 साथी मोनू पुत्र शंकर निवासी किरायेदार सतनाम की अहाता संतोषी नगर जालंधर और अर्जन पुत्र राजेश कुमार निवासी संतोषी नगर जालंधर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। अपराधियों से और सख्ती से पूछताछ कर अधिक से अधिक स्नैचिंग की वारदातों का पता लगाने की पूरी कोशिश की जा रही है
