Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • विजीलैंस ब्यूरो द्वारा 6 हजार की रिश्वत लेता क्लर्क काबू ।

विजीलैंस ब्यूरो द्वारा 6 हजार की रिश्वत लेता क्लर्क काबू ।

पंजाब उजाला न्यूज

विजीलैंस ब्यूरो द्वारा 6 हजार की रिश्वत लेता क्लर्क काबू ।

जालंधर( राहुल कश्यप) पंजाब विजीलैंस ब्यूरो द्वारा आज जि़ला जालंधर के तहसीलदार नकोदर के दफ़्तर में तैनात क्लर्क (आर. सी.) प्रशांत जोशी को 6000 रुपए रिश्वत लेते हुये काबू किया गया है। जानकारी देते विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि मुलजिम क्लर्क को नकोदर तहसील के गाँव सेहम के रहने वाले रणवीर सिंह की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है।शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो लुधियाना के आर्थिक विंग के पास शिकायत दर्ज करवाई कि मुलज़िम क्लर्क ने आमदन सर्टिफिकेट बनाने के बदले उससे 7000 रुपए रिश्वत मांगी थी और उक्त क्लर्क शिकायतकर्ता से पहले ही 1000 रुपए रिश्वत ले चुका है।इस शिकायत की प्राथमिक जांच के उपरांत विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने ट्रैप लगा कर क्लर्क प्रशांत जोशी को सरकारी गवाहों की उपस्थिति में शिकायतकर्ता से 6000 रुपए रिश्वत लेते हुये काबू कर लिया।इस संबंधी मुलजिम क्लर्क प्रशांत जोशी के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 7 के अंतर्गत एफ. आई. आर. नम्बर 8, तिथि 28-07-2023 को थाना विजीलैंस ब्यूरो लुधियाना के आर्थिक विंग में केस दर्ज किया गया है।