बाढ़ से हालात बेकाबू, 1.20 लाख लोग प्रभावित
(Punjab ujala news)
बड़ी खबरः बाढ़ से हालात बेकाबू, 1.20 लाख लोग प्रभावित…
गुवाहाटी: असम में बाढ़ के कारण गुरुवार को हालात और भी खराब हो गए। बारिश के चलते कई और नए इलाकों में पानी भर गया है। असम राज्य आपदा प्रबंधन विभाग (एएसडीएमए) की बुलेटिन के मुताबिक धेमाजी, धुबरी, कोकराझार, बक्सा, बारपेटा, दरांग, लखीमपुर, नलबाड़ी, सोनितपुर और उदलगुरी जिलों में बाढ़ से 1,19,800 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं।
एएसडीएमए के आंकड़ों के अनुसार, नलबाड़ी वर्तमान में सबसे अधिक प्रभावित है, जहां लगभग 45,000 लोग बाढ़ के पानी से जूझ रहे हैं। इसके बाद बक्सा (26,500 लोग) और लखीमपुर (25,000 लोग) हैं। कुल 20 जिलों और उप-मंडलों में बाढ़ आ गई है। इसके कारण 10,000 हेक्टेयर से अधिक फसलें नष्ट हो गईं और 1 लाख से अधिक जानवर प्रभावित हुए हैं। राज्य प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित जिलों में कम से कम 14 राहत शिविर खोले हैं। अन्य 17 राहत वितरण केंद्र भी संचालित हो रहे हैं।