जालंधरः दो सट्टेबाज और दो नशा तस्कर गिरफ्तार
PUNJAB UJALA NEWS
जालंधरः दो सट्टेबाज और दो नशा तस्कर गिरफ्तार
जालंधर (राहुल कश्यप): सीआईए स्टाफ़ की पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ़्तार कर उनके कब्जे से पांच किलो गांजा बरामद किया है। गिरफ़्तार आरोपियों की पहचान बिट्टू वर्मा निवासी मुस्लिम कालोनी और सरफराज़ के रूप में हुई है। प्रभारी इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि उनकी टीम गश्त के दौरान दोआबा चौक के पास मौजूद थी, इस दौरान बिना नंबरी मोटरसाइकिल पर सवार होकर 2 युवक आते दिखाई दिए। जो पुलिस को देख कर घबरा गए और भागने की कोशिश करने लगे , तो मौक़े पर मौजूद मुलाजिमों ने काबू कर लिया। तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से पांच किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपियों के ख़िलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इसी तरह सीआईए स्टाफ अड्डा फोल्डीवाल से लोगो को दडा सट्टा लगवाते दो सट्टेबाजो को फिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रवि निवासी गुरु अर्जुन देव नगर बूटा पिंड, रमन कुमार निवासी जीवन सिंह चौक गढ़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 12,230 रुपए और दडां सट्टे की पर्चियों बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।