Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • PUNJAB UJALA NEWS दस दिन पहले कनाडा गए माता-पिता के इकलौते बेटे की मौत

PUNJAB UJALA NEWS दस दिन पहले कनाडा गए माता-पिता के इकलौते बेटे की मौत

बरनाला : बरनाला के गांव संधू कलां के 17 वर्षीय जगजीत सिंह की कनाडा में मौत होने दुखदायी खबर मिली है। जानकारी के अनुसार मृतक 10 दिन पहले वह पढ़ाई और रोजी-रोटी के लिए कनाडा गया था। मृतक युवक की बहन भी 4 महीने पहले कनाडा गई थी। पीड़ित परिवार ने भाई-बहन को कनाडा भेजने के लिए 46 लाख रुपए खर्च किए थे।परिवार ने बैंक से 35 लाख रुपए और आढ़ती से 11 लाख रुपए यानी कुल 46 लाख रुपए का कर्ज लिया और अपने दोनों बच्चों को शिक्षा और रोजगार के लिए विदेश भेजा। इकलौते बेटे की मौत के बाद माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।

PUNJAB UJALA NEWS
दस दिन पहले कनाडा गए माता-पिता के इकलौते बेटे की मौत

बरनाला : बरनाला के गांव संधू कलां के 17 वर्षीय जगजीत सिंह की कनाडा में मौत होने दुखदायी खबर मिली है। जानकारी के अनुसार मृतक 10 दिन पहले वह पढ़ाई और रोजी-रोटी के लिए कनाडा गया था। मृतक युवक की बहन भी 4 महीने पहले कनाडा गई थी। पीड़ित परिवार ने भाई-बहन को कनाडा भेजने के लिए 46 लाख रुपए खर्च किए थे।परिवार ने बैंक से 35 लाख रुपए और आढ़ती से 11 लाख रुपए यानी कुल 46 लाख रुपए का कर्ज लिया और अपने दोनों बच्चों को शिक्षा और रोजगार के लिए विदेश भेजा। इकलौते बेटे की मौत के बाद माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।