जालंधरः चोरी के मामले में 2 गिरफ्तार, मोटरसाइकिल और एक्टिवा बरामद
ਪੰਜਾਬ ਉਜਾਲਾ ਨਿਊਜ਼
जालंधरः चोरी के मामले में 2 गिरफ्तार, मोटरसाइकिल और एक्टिवा बरामद
जालंधर,(राहुल कश्यप)थाना छह की पुलिस ने चोरी के मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ़्तार कर उसके कब्जे से एक मोटरसाइकिल और एक एक्टिवा बरामद की है। गिरफ़्तार व्यक्ति की पहचान महबूब ख़ान निवासी भार्गव कैंप और हर्ष निवासी कबीर मन्दिर भार्गव कैंप के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अजायब सिंह ने बताया कि उनकी टीम के एएसआई सतपाल सिंह ने चोरी का मामला दर्ज कर आरोपियों के कब्जे एक मोटरसाइकिल और एक एक्टिवा बरामद की है। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। ताकि यह पता चल सके यह गिरोह इससे पहले कहां कहां वारदातों को अंजाम दे चुका है।
