Search for:
  • Home/
  • Crime/
  • दुग्गल चाप में गुंडागर्दी का मामला

दुग्गल चाप में गुंडागर्दी का मामला

Punjab ujala news : जालंधर में मिलाप चौक स्थित ‘दुग्गल चांप’ नाम की दुकान पर गत रात निहंग सिंह के बाणें में आए युवकों द्वारा हमला किया गया। इस घटना को लेकर जालंधर पुलिस एक्शन में आ आई है। इस मामले में डी.सी.पी. नरेश डोगरा आज दुकान पर पहुंचे और पीड़ितों से बातचीत की। इस दौरान नरेश डोगरा ने कहा कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को काबू किया गया है वहीं अन्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उनका कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।