Search for:
  • Home/
  • Horoscope/
  • आज इन राशियों के आर्थिक मामलों में होगी तरक्की

आज इन राशियों के आर्थिक मामलों में होगी तरक्की

Punjab ujala news : मेष : सितारा सेहत, खासकर पेट के लिए कमजोर, मौसम के एक्सपोइजर से भी अपना बचाव रखें, किसी की जिम्मेदारी में भी न फंसें।

वृष: अर्थ दशा ठीक-ठाक, जो भी कोशिश करें, पूरा जोर लगाकर करें, मगर घरेलू फ्रंट पर परेशानी, तनातनी रहने का डर।

मिथुन: चूंकि आम सितारा कमजोर है, इसलिए आप किसी भी काम को उसके टार्गेट तक पहुंचाने की हिम्मत न कर सकेंगे।

कर्क : मन स्थिति तथा सोच नैगेटिविटी के प्रभाव में रहेगी, धार्मिक कामों में जी न लगेगा, मन भी डरा-डरा तथा डावांडोल-सा रहेगा।

सिंह: पूरी तैयारी के बगैर कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़ा कोई काम हाथ में न लें, क्योंकि उसके सिरे चढ़ने की उम्मीद न होगी।

कन्या : काम काजी भागदौड़ भी आप हिम्मत तथा उत्साह के साथ न कर सकेंगें, वैसे आम हालात अनुकूल चलेंगे।

तुला: खर्च तथा लेन-देन के काम संभल-संभाल कर करें, क्योंकि अर्थतंगी का माहौल बना रहेगा। किसी की आर्थिक जिम्मेदारी में भी न फंसे।

वृश्चिक : कामकाजी दशा संतोषजनक, कामयाबी मिलेगी तो जरूर मगर जोर ज्यादा लगाना पड़ेगा, मन भी अशांत टैंस-सा रहेगा। 

धनु :  सितारा उलझनों, झगड़ों वाला, इसलिए न तो किसी कोशिश को आगे बढ़ाएं और न ही किसी पर भरोसा करें।

मकर: सितारा व्यापार कारोबार के कामों में लाभ देने वाला, यत्न तथा भागदौड़ करने पर कोई कारोबारी समस्या हल होगी। 

कुम्भ : ध्यान रखें कि किसी अफसर के सख्त रुख  के कारण आपका कोई सरकारी काम न उखड़-बिगड़ जाए। 

मीन: धार्मिक कामों में ध्यान न लगेगा, ध्यान रखें किं कोई कारोबारी प्लानिंग प्रोग्रामिंग न उखड़-बिगड़ जाए, मन भी परेशान, अशांत सा रहेगा