Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • लोकसभा में आम आदमी पार्टी के सुशील कुमार रिंकू ने संसद सदस्य के रूप में की शपथ ग्रहण ।

लोकसभा में आम आदमी पार्टी के सुशील कुमार रिंकू ने संसद सदस्य के रूप में की शपथ ग्रहण ।

पंजाब उजाला न्यूज

लोकसभा में आम आदमी पार्टी के सुशील कुमार रिंकू ने संसद सदस्य के रूप में की शपथ ग्रहण ।

सांसद सुशील कुमार रिंकू ने कांग्रेस पार्टी से शुरू किया था अपना राजनीतिक कैरियर : भोला ।

जालंधर (राहुल कश्यप) लोकसभा में आप पार्टी के सुशील कुमार रिंकू ने आज संसद सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण कर ली है। बता दें कि आज लोकसभा में आम आदमी पार्टी की एंट्री हो गई है क्योंकि राज्यसभा में तो आम आदमी पार्टी के कई सांसद हैं। भगवंत मान के मुख्यमंत्री बनने के बाद लोकसभा में ”आम आदमी पार्टी” का कोई भी सांसद नहीं रह गया था।

पिछले लोकसभा चुनाव में दिल्ली से आम आदमी पार्टी का कोई भी सांसद निर्वाचित नहीं हो सका था, वहां पर सभी सातों की सातों सीटों पर भाजपा को जीत हासिल हुई थी। जालंधर उपचुनाव जीतने के बाद लोकसभा में ”आम आदमी पार्टी” का इकलौते सांसद के रूप में जालंधर में सुशील कुमार रिंकू को अपनी अहम भूमिका निभानी पड़ेगी ।
ज्ञात रहे कि जालंधर लोकसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू ने बड़े फर्क से जीत हासिल की थी। सुशील कुमार रिंकू जालंधर लोकसभा चुनाव में 57 हजार से ज्यादा वोटों से उपचुनाव जीते थे। चुनाव से पहले सुशील कुमार रिंकू ने प्रत्येक वर्ग के लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना था। उपचुनाव को लेकर वोटों गिनती कपूरथला रोड स्थित सरकारी स्पोर्ट्स कॉलेज में रखी गई थी। हर राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता अपने उम्मीदवार की जीत के लिए आश्वस्त थे।

खास जिक्रयोग बात यह है कि सुशील कुमार रिंकू कांग्रेस के पूर्व विधायक हैं और सुशील कुमार रिंकू ने कांग्रेस पार्टी से ही राजनीतिक कैरियर की शुरुआत की थी। परंतु जालंधर लोकसभा उपचुनाव से पहले ही उन्होंने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी।

जिक्रयोग है कि रिंकू साल 1990 में एनएसयूआई के सक्रिय सदस्य भी रहे हैं। साल 1992 में अकाली दल के उपचुनाव के दौरान सुशील कुमार रिंकू ने युवाओं को चुनाव के लिए तैयार किया और बतौर बूथ स्तर के कार्यकर्ता के रूप में काम किया।