भाजपा संस्कृति प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशनलाल ने भारत माता का चित्र देकर प्रदेश अध्यक्ष का किया जोरदार स्वागत!
पंजाब उजाला न्यूज
भाजपा संस्कृति प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशनलाल ने भारत माता का चित्र देकर प्रदेश अध्यक्ष का किया जोरदार स्वागत!
पूरा पंजाब जाखड़ जाखड़ बोल रहा है ; नशा, रिश्वतखोरी, रेतमाफिया एवं नगर निगम का माल खाने वालों का सिंहासन ढोल रहा है ।
पूरे पंजाब में जाखड़ भारत मां की जय जयकार करवाएंगे एवं भाजपा का कमल खिलवाएंगे : किशनलाल शर्मा
जालंधर ( राहुल कश्यप) : पंजाब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनने के जालंधर पहुँचे सुनील जाखड़ का जालंधर में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा नेता एवं भाजपा संस्कृति प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशनलाल ने भारत माता का चित्र एवं केसरी दोषाला देकर प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ का स्वागत किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पंजाब की स्थिति को देखते हुए सही समय पर अच्छा निर्णय किया है । उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों ने सभी राजनीतिक पार्टीयों की सरकार देख ली है । उन्होंने कहा कि पंजाब के विकास के लिए एक बार भाजपा को भी मौका देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सुनील जाखड़ जमीन से जुड़े नेता हैं और उन्हें हर कार्यकर्ता की बाखूबी पहचान है। उन्होंने कहा कि भाजपा हाईकमान द्वारा सुनील जाखड़ को पंजाब भाजपा की जिम्मेदारी दी है, जिससे भाजपा पंजाब में मजबूत होगी।
श्री शर्मा ने कहा कि जाखड़ बुद्धिमान नेता हैं, उनका जीवन राजनीति में बीता है। आज पूरा पंजाब जाखड़ जाखड़ बोल रहा है । नशा, रिश्वतखोरी एवं नगर निगम का माल खाने वालों का सिंहासन ढोल रहा है। उन्होंने कहा पंजाब की राजनीति में सुनील जाखड़ किसी परिचय का मोहताज नहीं है । उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में पूरे पंजाब में जाखड़ भारत मां की जय जयकार करवाएंगे एवं भाजपा का कमल खिलवाएँगे । उन्होंने कहा कि सुनील जाखड़ के प्रदेश अध्यक्ष बनने से भाजपा पंजाब की 13 की 13 सीटों पर कमल खिलाएगी ।