थाना सिटी नकोदर की पुलिस द्वारा चोरी की एक्टिवा सहित 01 व्यक्ति गिरफ्तार
पंजाब उजाला न्यूज
थाना सिटी नकोदर की पुलिस द्वारा चोरी की एक्टिवा सहित 01 व्यक्ति गिरफ्तार
जालंधर, 18 जुलाई (राहुल कश्यप) जालंधर ग्रामीण जिले के सिटी नकोदर थाने की पुलिस ने 01 व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की गई एक्टिवा बरामद करने में सफलता हासिल की है। जिसकी पहचान लवप्रीत उर्फ लव पुत्र मीता निवासी गांव चूहड़ थाना सदर नकोदर के रूप में हुई है। जिसके पास से एक्टिवा नंबर पीबी-08-ईजी-6559 बरामद कर लिया गया है। आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है। थाना सिटी नकोदर की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है