पंजाब सरकार का आदेश : बाढ़ प्रभावित जिले में दिनांक 22 जुलाई तक बंद रहेंगे स्कूल
पंजाब उजाला न्यूज
पंजाब सरकार का आदेश : बाढ़ प्रभावित जिले में दिनांक 22 जुलाई तक बंद रहेंगे स्कूल ।
जालन्धर (राहुल कश्यप) : पंजाब सरकार के आदेशों पर जिला कपूरथला में बाढ़ प्रभावित एरिया में दिनांक 17 जुलाई से 16 सरकारी स्कूलों को छोड़कर बाकी सभी स्कूल 22 जुलाई तक बंद रहेंगे । बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जलस्तर कम होने तथा स्थिति में सुधार होने के बाद डिप्टी कमिश्नर कपूरथला करनैल सिंह ने स्कूलों को नए आदेश जारी कर दिए हैं ।
डिप्टी कमिश्नर ने जिले के 16 सरकारी स्कूलों को छोड़कर सभी निजी तथा सरकारी स्कूलों को सोमवार से खोलने के आदेश दिए हैं । डिप्टी कमिश्नर द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि दिनांक 17 जुलाई से 16 सरकारी स्कूलों को छोड़कर बाकी सभी स्कूल खोले जाएंगे, क्योंकि अभी बाढ़ से पूरी तरह राहत नहीं मिली है । सरकारी आदेशानुसार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के 16 स्कूलों को दिनांक 22 जुलाई तक बंद रखा जाएगा।
ज्ञात रहे कि शिक्षा मंत्री ने प्रदेश में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति को देखते हुए दिनांक 15 जुलाई तक स्कूल बंद करने के आदेश दिए थे लेकिन अब मौजूदा हालातों के अनुसार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सुधार होता देख शिक्षा मंत्री ने 16 स्कूलों को छोड़कर बाकी सभी स्कूलों को 17 जुलाई से खोले जाने के निर्देश जारी कर दिए हैं ।