Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • सिद्धू मूसेवाला कत्ल को लेकर NIA जांच में का बड़ा खुलासा

सिद्धू मूसेवाला कत्ल को लेकर NIA जांच में का बड़ा खुलासा

PUNJAB UJALA NEWS

सिद्धू मूसेवाला कत्ल को लेकर NIA जांच में का बड़ा खुलासा

सामने आया पाक कनेक्शन, दुबई से आए थे हथियार
नई दिल्लीः पंजाबी रैपर शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में एक नया मोड़ आया है। नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) के मुताबिक मूसेवाला को मारने के लिए जिन हथियारों का इस्तेमाल किया गया था वो दुबई से आए थे और एक पाकिस्तानी सप्लायर ने भेजे थे। यह खुलासा नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की जांच में हुआ है। ये पहली बार है जब पंजाबी सिंगर की मौत के मामले में किसी पाकिस्तानी का हाथ होने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि दुबई में रहने वाले पाकिस्तानी हथियार सप्लायर हामिद ने पाकिस्तान से इन हथियारों की डिलीवरी कराई थी। मूसेवाला के कत्ल में ऑस्ट्रिया की ग्लोक-30, जिगाना पिस्टल, जर्मन मेड हेकलर एंड कोच, स्टार और AK 47 का इस्तेमाल हुआ।

NIA ने बुलंदशहर से हवाला कारोबारी शाहबाज अंसारी को 8 दिसंबर 2022 को गिरफ्तार किया था। शाहबाज अंसारी से पूछताछ में पता चला कि वह लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ का करीबी है। शाहबाज़ अंसारी कई बार दुबई और कनाडा गया। जहां वह गोल्डी बराड़ के टच में आया। इन यात्राओं के दौरान वह फैजी खान के संपर्क में आया, जो एक पाकिस्तानी नागरिक है और दुबई में हवाला का कारोबार करता है। फैजी खान ने ही शाहबाज अंसारी को दुबई बैठे पाकिस्तानी नागरिक और हथियार सप्लायर हामिद से मिलवाया था। शाहबाज अंसारी का पिता मृतक कुर्बान अंसारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सबसे बड़ा हथियार सप्लायर था।