Search for:
  • Home/
  • Crime/
  • ईडी की कई जगहों पर रेड

ईडी की कई जगहों पर रेड

Punjab ujala news : प्रवर्तन निदेशालय की हाई-इंटेंसिटी यूनिट (HIU) ने आज भारत भर में संचालित एक बड़े साइबर अपराध नेटवर्क से कथित रूप से जुड़े शीर्ष चार्टर्ड अकाउंटेंट को निशाना बनाकर व्यापक तलाशी अभियान चलाया। यह छापेमारी एक जांच के बाद की गई है, जिसमें फ़िशिंग घोटाले, क्यूआर कोड धोखाधड़ी और अंशकालिक नौकरी घोटाले सहित हज़ारों साइबर अपराधों से उत्पन्न अवैध धन की लूट का खुलासा हुआ है।