भारतीय शेयर बाजार की लगातार दूसरे दिन मंगल शुरुआत
Punjab ujala news : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी दल बीजेपी की अगुवाई वाली गठबंधन को मिली शानदार जीत के बाद लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ खुला है. बैंकिंग स्टॉक्स और सरकारी कंपनियों के शेयरों में जोरदार खरीदारी के चलते बीएसई सेंसेक्स 305 अंकों के उछाल के साथ 80415 अंकों पर खुला है तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 121 अंकों के उछाल के साथ 24,343 अंकों पर खुला है.
सेक्टरोल अपडेट
आज के ट्रेड में आईटी स्टॉक्स में खरीदारी के चलते निफ्टी के आईटी इँडेक्स में 500 अँकों से ज्यादा की तेजी है. इसके अलावा बैंकिंग, ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल्स, रियल एस्टेट, कंज्यूर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर में खरीदारी देखी जा रही है. आज के कारोबबार में सभी सेक्टर्स के स्टॉक्स में तेजी देखी जा रही है. आज के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 380 अंकों के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है.