Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • इंडस्ट्री एरिया में बंदूक के बल पर लाखों रुपए लेकर लुटेरे हुए फरार |

इंडस्ट्री एरिया में बंदूक के बल पर लाखों रुपए लेकर लुटेरे हुए फरार |

Punjab ujala news

जालंधरः(Rahul kashyap)इंडस्ट्री एरिया में बंदूक के बल पर लाखों रुपए लेकर लुटेरे हुए फरार, देखें वीडियो

जालंधर: महानगर के इंडस्ट्री एरिया में फ्लिपकार्ड के दफ्तर में घुसे कुछ हथियारबंद लुटेरों ने गन प्वाइंट पर 5 लाख रुपए लूट लिए। आरोपियों ने दफ्तर के अंदर घुसते ही सारे स्टाफ को बंधक बना लिया तथा अंदर पड़ा 5 लाख कैश लूट लिया और फिर स्टाफ की जेबों से भी फोन और कैश लूट कर फरार हो गए।

मिली जानकारी के मुताबिक 4 लुटेरे बाइक पर सवार होकर आए थे। ऑफिस में करीब 8 से 10 स्टाफ के सदस्य थे। आरोपी जाते हुए दफ्तर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी साथ ले गए हैं। थाना 8 की पुलिस समेत सीआईए स्टाफ, एसीपी नॉर्थ और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गए हैं।