पुलिस और बदमाशों में चली गोलियां
PUNJAB UJALA NEWS
होशियारपुरः पुलिस और बदमाशों में चली गोलियां
होशियारपुरः जिले के चब्बेवाल से बड़ी खबर सामने आई है। जहां गांव पीडोवाल में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। बताया जा रहा है कि सीआईए स्टाफ, थाना मालपुर और डीएसपी गढ़शंकर पुलिस गांव में स्थित एक हवेली के पास बदमाशों को पकड़ने के लिए पहुंची थी। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई। इस दौरान 3 बदमाशों के पैरों में गोली लगी है। जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
वहीं पुलिस ने बदमाशों और गैंगस्टरों को सख्त संदेश दिया है। पुलिस ने कहा कि सुधर जाओ नहीं तो इसे तरह गोलियां मारी जाएगी। पुलिस द्वारा अभी तक मीडिया को वहां तक जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। कहा जा रहा है कि इन बदमाशों में कई जगह पहले भी फायरिंग की थी। जिसको लेकर पुलिस ने इन बदमाशों की तालाश थी। अब सिविल अस्पताल में काबू किए गए बदमाशों का मेडिकल करवाया जा रहा है। जल्द ही पुलिस इस मामले को लेकर प्रेस वार्ता करके खुलासा कर सकती है।