Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • Sports : लखनऊ ने मुंबई को दिया पांचवां झटका

Sports : लखनऊ ने मुंबई को दिया पांचवां झटका

Punjab ujala news : आईपीएल 2024 का 48वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आयोजित होगा. केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम लखनऊ ने इस सीजन में 9 मैच खेले हैं और इस दौरान 5 में जीत दर्ज की है. वहीं मुंबई ने 9 मैच खेले हैं और सिर्फ 3 मैच जीते हैं. मुंबई को पिछले दो मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है. टीमें इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती हैं. 

लखनऊ के घातक गेंदबाज मयंक यादव फिट हो चुके हैं. मयंक को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. अगर मयंक की वापसी होती है तो वे मुंबई इंडियंस की दिक्कत बढ़ा सकते हैं. मयंक ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. लखनऊ की प्लेइंग इलेवन में यश ठाकुर, मोहसिन खान और रवि बिश्नोई की जगह लगभग तय है. क्विंटन डीकॉक राहुल के साथ ओपनिंग के लिए मैदान पर उतर सकते हैं.

मुंबई की हालत खराब चल रही है. उसने इस सीजन में 9 मैच खेले हैं और सिर्फ 3 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. मुंबई को शुरुआती तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. उसे गुजरात, हैदराबाद और राजस्थान ने हराया था. इसके बाद चेन्नई और दिल्ली ने भी हराया. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम अब लखनऊ के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. मुंबई की प्लेइंग इलेवन में तिलक वर्मा, नेहल वढेरा और टिम डेविड की जगह लगभग तय है. पीयूष चावला टीम के लिए अहम साबित हुए हैं. उन्हें भी मौका मिल सकता है. जसप्रीत बुमराह का भी प्लेइंग इलेवन में शामिल होना लगभग तय है.

लखनऊ-मुंबई के मैच के लिए संभावित खिलाड़ी –

लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर 

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, ईशान किशन, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, नेहल वढेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, ल्यूक वुड/गेराल्ड कोएत्ज़ी, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा