कचहरी चौक के पास चली गोलियां, युवक की हुई मौत
PUNJAB UJALA NEWS
पंजाबः कचहरी चौक के पास चली गोलियां, युवक की हुई मौत
अमृतसर:(राहुल कश्यप)जिले के कचहरी चौक के पास देर रात स्विफ्ट गाड़ी पर आ रहे कुछ युवकों पर 2 अज्ञात युवकों ने गोलियां चलाई थी। इस दौरान कुछ गोलियां गाड़ी में लगीं लेकिन एक गोली गाड़ी से निकल कर युवक को लग गई। हादसे में घायल युवक अमृतसर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन पता चला है कि आज इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक युवक का नाम नीतीश उर्फ साहिल है और वह एक गरीब परिवार से है और परिवार का इकलौता बेटा था।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मृतक के परिजनों ने बताया कि नीतीश उर्फ साहिल का दोस्त होटल के साउंड सिस्टम में काम करता है और नीतीश को साउंड रिपेयरिंग के लिए अपने साथ ले गया था। उन्होंने बताया कि वे स्टेशन पर खाना खाकर ट्रेन की ओर आ रहे थे, तभी अचानक दो अज्ञात युवकों ने उन पर गोली चला दी। जिस दौरान गोली गाड़ी के दरवाजे को चीरती हुई अंदर बैठे नीतीश को जा लगी, जिससे वह घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया और आज सुबह उसकी मौत हो गई। उन्होंने मांग की कि गोली चलाने वाले युवकों को जल्द से जल्द काबू किया जाए। उन्होंने कहा कि नीतीश अपने बुजुर्ग माता-पिता का एकमात्र सहारा था। ऐसे में उन्होंने सरकार से न्याय और मदद की अपील की हैं।