10 बाइक और हेरोइन सहित 3 गिरफ्तार
PUNJAB UJALA ਨਿਊਜ਼
जालंधरः 10 बाइक और हेरोइन सहित 3 गिरफ्तार
जालंधर, (राहुल कश्यप): थाना रामामंडी की पुलिस ने दोपहिया वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ़्तार कर उनके क़ब्ज़े से 10 मोटरसाइकिल बरामद किए हैं। गिरफ़्तार व्यक्ति की पहचान पिंटू निवासी सतोखपरा और संजीव कुमार निवासी अर्जुन नगर मुस्लिम कालोनी के रूप में हुई है। थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि उनकी टीम के एएसआई सतनाम सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी पिंटू के कब्जे से 8 मोटरसाइकिल और संजीव के कब्जे से 2 मोटरसाइकिल बरामद कर आरोपियों के ख़िलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि यह पता चल सके कि आरोपी इससे पहले कहां-कहां वारदाते कर चुके है।
इसी तरह एंटी नार्कोटिक्स सेल की टीम ने एक आरोपी को गिरफ़्तार कर उसके कब्जे से 5 ग्राम हेरोइन और 9700 रुपए ड्रग मनी बरामद की है। गिरफ़्तार व्यक्ति की पहचान सुखा सिंह निवासी कोट बाबा दीप सिंह नगर के रूप में हुई है। एंटी नार्कोटिक्स के प्रभारी राजेश कुमार और एसआई मोहन सिंह ने बताया कि उनकी टीम गश्त के दौरान गाज़ी गुला के पास मौजूद थी, जहां अंडरब्रिज की तरफ़ से पैदल आता हुआ युवक पुलिस को देखकर पीछे भागने की कोशिश करने लगा है। जिसे रोककर एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने रोककर तलाशी ली। तालाशी दौरान आरोपी के कब्जे से 5 ग्राम हेरोइन और 9700 ड्रग मनी बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है