Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • हत्या की नियत से घर में घुसकर अपहरण करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार ।

हत्या की नियत से घर में घुसकर अपहरण करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार ।

पंजाब उजाला न्यूज

हत्या की नियत से घर में घुसकर अपहरण करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार ।

जालंधर, 26 अगस्त (राहुल कश्यप) जिला जालंधर के थाना नूरमहल की पुलिस ने रात के समय हत्या की नियत से घर में घुसकर अपहरण करने वाले 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। उनकी पहचान सतनाम राम पुत्र दौलत राम, निवासी गांव ढाणी, सदर जमशेर जिला, जालंधर, दुशांत मेहरा, पुत्र सतनाम राम, निवासी गांव ढाणी, सदर जमशेर कमिश्नरेट, जालंधर, मुहम्मद सलामू उर्फ ​​आलम, पुत्र मुहम्मद, चौधरी निवासी बावन जिला किशनगंज बिहार हाल निवासी रूरकन कबीला थाना गुराया जिला जालंधर, तरसेम सिंह पुत्र अजीत सिंह निवासी शमशाबाद थाना नूरमहल जिला जालंधर के रूप में हुई है। घटना में प्रयुक्त हथियार लोहे की छेनी, रस्सी, बेसबॉल और स्विफ्ट डिजायर गाड़ी नंबर पीबी-08-बीजी-0345 बरामद की है। फिरोजपुर जिले के थाना मल्लांवाला में आरोपी निशान सिंह पुत्र लखविंदर सिंह निवासी गांव आशियाए के घर पर छापा मारा गया। जो घर से फरार है।उसकी तलाश की जा रही है