Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • पंजाबः देह व्यापार मामले में Hotel Evershine में पुलिस की रेड, मैनेजर गिरफ्तार

पंजाबः देह व्यापार मामले में Hotel Evershine में पुलिस की रेड, मैनेजर गिरफ्तार

PUNJAB UJALA NEWS
पंजाबः देह व्यापार मामले में Hotel Evershine में पुलिस की रेड, मैनेजर गिरफ्तार

लुधियानाः थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस ने बाहर से महिलाओं और लड़कियों को बुलाकर होटल में देह व्यापार का धंधा चलाने वाले होटल मालिक और मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और होटल मैनेजर को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने होटल के कमरों से आपत्तिजनक सामग्री के दो पैकेट भी बरामद किये हैं। इस मामले में पुलिस ने होटल एवर शाइन के मैनेजर जावेद अहमद उर्फ ​​इमरान और होटल मालिक राज कुमार के खिलाफ अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जावेद अहमद को गिरफ्तार कर लिया है।

मामले की जानकारी देते हुए सब-इंस्पेक्टर अवनीत कौर ने बताया कि पुलिस पार्टी को सूचना मिली कि होटल एवर शाइन का मालिक और मैनेजर कुछ लोगों की मदद से अपने होटल के कमरों में किराये पर लड़कियों को बुलाते हैं और उनसे जिस्म फिरोशी का धंधा कराते हैं। सूचना के बाद पुलिस ने छापेमारी की और आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। अधिकारियों का कहना है कि जिस्म फरोशी के खिलाफ शुरू की गई कार्रवाई जारी रहेगी।