होशियापुर: बंदूक के बल पर प्राइवेट कंपनी कर्मी से लुटेरों ने छीने 18.40 लाख
होशियापुर: बंदूक के बल पर प्राइवेट कंपनी कर्मी से लुटेरों ने छीने 18.40 लाख
कर्मी का आरोपः फिर 20 लाख के सोने का पार्सल लेकर ज्वेलर का बेटा भागा
होशियारपुरः दसूहा के कंडी क्षेत्र के रामपुर हलेड गांव से बड़ी खबर सामने आई है। जहां अज्ञात लुटेरों ने बंदूक दिखाकर एक प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी से 18.40 लाख रुपये लूट लिए। मिली जानकारी के मुताबिक कर्मचारी ने होशियारपुर में पार्सल देकर वहां 18.40 लाख की नगदी ली थी। इसके बाद उसे दूसरी डिलीवरी तलवाड़ा में देनी थी। तलवाड़ा जाते समय स्कूटी सवार दो युवकों ने उसके साथ मारपीट कर नकदी छीन ली। कर्मचारी भरत सैनी निवासी खेलड़ा थाना पलानी जिला झुंझुनूं (राजस्थान) का रहने वाला है और चंडीगढ़ की मां भवानी लॉजिस्टिक्स कंपनी में कार्यरत है।
वह चंडीगढ़ से तीन पार्सल लेकर होशियापुर के लिए निकला था। जहां उसने पहला पार्सल होशियारपुर स्थित एक निजी कंपनी के मैनेजर को दिया गया, जहां से उसने 18.40 लाख रुपये लिए थे। इसके बाद बचे दो पार्सल कर्मी ने तलवाड़ा के विजय सहदेव ज्वेलर को डिलीवर करने थे। इसके बाद उसने सहदेव ज्वेलर से संपर्क साधा। इस दौरान विजय ज्वेलर्स का बेटा अतुल वर्मा उसे लेने के लिए होशियारपुर पहुंचा। जहां से वह भरत सैनी को गाड़ी में बैठाकर तलवाड़ा के लिए रवाना हुआ।
जंगल के क्षेत्र में ज्वेलर के बेटे ने गाड़ी कस्बा हरियाणा के लिंक रोड से ले जाते समय फ्रेश होने के लिए गांव रामपुर हलेड के पास गाड़ी रोक दी। इस दौरान पीछे से आ रहे स्कूटी सवार दो लोगों ने कर्मचारी से मारपीट की और बंदूक दिखा कर उससे 18.40 लाख रुपये छीन लिए और फरार हो गए। कर्मी का आरोप है कि वहीं, एक बचा हुआ पार्सल अतुल वर्मा लेकर भाग गया। इसमें 20 लाख रुपये की ज्वेलरी थी। डीएसपी दसूहा बलवीर सिंह व थाना प्रमुख बलविंदर सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए स्पेशल टीमें बनाई गई हैं। इलाके में छापेमारी की जा रही है।