Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • पंजाबः चिप्स खाने 4 वर्षीय बच्ची की बिगड़ी तबीयत

पंजाबः चिप्स खाने 4 वर्षीय बच्ची की बिगड़ी तबीयत

PUNJAB UJALA NEWS
पंजाबः चिप्स खाने 4 वर्षीय बच्ची की बिगड़ी तबीयत

फाजिल्का(राहुल कश्यप)आजकल बच्चों को सबसे ज्यादा जंक फूड पसंद होता है। रोजाना जंक फूड खाने की आदत उनकी सेहत पर बुरा असर डाल रही है। वैसे तो बच्चों की जंक फूड खाने की आदत से लगभग हर माता-पिता परेशान रहते हैं। समय के साथ-साथ जंक फूड की दुकानें भी तेजी से बढ़ रही हैं। अगर आप या आपके बच्चे चिप्स खाने के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। दरअसल, एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें चिप्स खाने से एक 4 साल की बच्ची की तबीयत बिगड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। फिलहाल बच्ची की हालत स्थिर है।

इस बारे में जानकारी देते हुए अजीमगढ़ निवासी धर्मपाल ने बताया कि उनकी बेटी की शादी श्रीगंगानगर के चहल चौक निवासी प्रवीण कुमार से हुई थी। आज उन्होंने अपनी बेटी सुमन को डिलीवरी के लिए अबोहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। सुमन के पहले से ही दो बेटियां हैं और आज की डिलीवरी में उनकी तीसरी बेटी का भी जन्म हुआ है।
धर्मपाल ने बताया कि जब उनकी दोहती हर्षिता ने चिप्स मांगे तो उन्होंने कैंटीन से चिप्स का पैकेट लाकर उसे दे दिया। चिप्स खाने के बाद दोहती की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें उल्टी करने लगी। इस दौरान उसके होंठ नीले पड़ने लगे। जिसके बाद उन्होंने सिविल अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया। धर्मपाल ने घटीया गुणवत्ता वाले चिप्स बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उधर, सिविल अस्पताल के डॉ. धर्मवीर ने बताया कि चिप्स खराब थे, जिससे बच्ची की तबीयत बिगड़ी है।