पंजाब: 72 प्रिंसीपलों का दल सिंगापुर के लिए हुआ रवाना
PUNJAB UJALA NEWS
पंजाब: 72 प्रिंसीपलों का दल सिंगापुर के लिए हुआ रवाना
चंडीगढ़ः पंजाब के 72 प्रिंसीपलों का दल प्रबंधकीय गुर सीखने के लिए सिंगापुर जा रहा है। शिक्षकों को सिंगापुर रवाना करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान खुद पहुंचे। उन्होंने सारे टीचरों से मुलाकात की। साथ ही उन्हें सफर के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस और पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड की चेयरपर्सन सतवीर बेदी भी हाजिर थी।
गौरतलब है कि बीते काफी समय में पंजाब सरकार समय-समय पर स्कूल प्रिंसिपल के कई बैच सिंगापुर ट्रेनिंग पर भेज चुकी है। पंजाब सरकार ने उम्मीद जताई है कि इस प्रशिक्षण से राज्य की स्कूल शिक्षा में सकारात्मक बदलाव तो आएंगे ही, साथ ही नतीजों में भी सुधार होगा। राज्य सरकार पंजाब के शिक्षा मॉडल को मिसाल के तौर पर पेश करने के प्रयास में जुटी है।