Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • धक्का बस्ती नज़दीक बाँध में पडी दरार को पूरा करने का काम ज़ोरों पर, डिप्टी कमिशनर ने लिया जायज़ा

धक्का बस्ती नज़दीक बाँध में पडी दरार को पूरा करने का काम ज़ोरों पर, डिप्टी कमिशनर ने लिया जायज़ा

पंजाब उजाला न्यूज

धक्का बस्ती नज़दीक बाँध में पडी दरार को पूरा करने का काम ज़ोरों पर, डिप्टी कमिशनर ने लिया जायज़ा

जालंधर (राहुल कश्यप) सतलुज दरिया के धुस्सी बाँध में धक्का बस्ती में आई दरार को भरने के चल रहे काम का जायज़ा लेने के लिए डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल रविवार शाम को मौके पर पहुँचे और 900 फुट से अधिक पडी दरार में से 200 फुट दरार को भरने जाने पर संतोष व्यक्त किया किया।डिप्टी कमिश्नर ने अधिकारियों और अलग- अलग क्षेत्रों से रेत की भरी बोरियों की ट्रालियाँ ले कर आए लोगों से बातचीत भी की गई। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को कहा कि बाँध पर रेत के भरी हुए बोरियां ले कर जाने वाली ट्रालियाँ और टिप्परों की निर्विघ्न अवाजायी को यकीनी बनाया जाए।अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) वरिन्दर पाल सिंह बाजवा, जो कि पूरी प्रक्रिया की निगरानी कर रहे है, ने डिप्टी कमिश्नर को बताया कि बाँध में आई दरार को भरने का काम लगातार जारी है। डिप्टी कमिश्नर ने ज़ोर देते हुए कहा कि देर शाम को किया जाने वाला काम पूरी सुरक्षा के साथ होना चाहिए। उन्होंने स्थानीय लोगों और किसानों को विश्वास दिलाया कि आने वाले कुछ दिनों में अन्य टीमें तैनात कर बाँध में आई दरार को खत्म कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि रेत की भरी हुए बोरियां लगातार लाने से 900 फुट दरार को पूरा करने में सहायक होंगी। उन्होंने कहा कि पानी का स्तर लगातार घटने से भी बाँध की दरार को भरने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा के समय लोगों को हर संभव सहायता मुहैया करवाने के लिए ज़िला प्रशासन, एन.डी.आर.एफ., एस.डी.आर.एफ. और स्वास्थ्य विभाग अन्य संबंधित विभागों की टीमें लगातार काम कर रही है।