खालिस्तान समर्थकों ने 23 वर्षीय छात्र पर लोहे की रॉड से किया जानलेवा हमला
PUNJAB UJALA NEWS
खालिस्तान समर्थकों ने 23 वर्षीय छात्र पर लोहे की रॉड से किया जानलेवा हमला
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों के खिलाफ खालिस्तान समर्थकों का आतंक बढ़ता जा रहा है। आए दिन खालिस्तान समर्थक भारतीय लोगों को निशाना बना रहे हैं। बीते दिन भी एक ऐसी ही घटना सामने आई है। दरअसल, आस्ट्रेलिया के सिडनी के पश्चिमी उपनगर मेरीलैंड्स में खालिस्तान समर्थकों ने एक भारतीय छात्र पर बेरहमी से हमला किया है।
ऑस्ट्रेलिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, खालिस्तानी चरमपंथी गतिविधियों के विरोध में आवाज उठाने के बाद भारतीय छात्र को निशाना बनाया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया में 23 वर्षीय भारतीय छात्र को खालिस्तान समर्थकों ने कथित तौर पर लोहे की रॉड से पीटा है, आरोप है कि भारतीय छात्र का पिटाई करते हुए हमलवार खालिस्तान जिंदाबाद” के नारे लगा रहे थे। हमला सिडनी के पश्चिमी उपनगर मेरीलैंड्स में हुआ है।